नई दिल्ली। इस डिजिटल दुनिया में हर चीज़ के लिए ऐप्स हैं। यहां तक कि प्ले स्टोर पर दूसरी ऐप्स को डिलीट करने की भी ऐप्स मौजूद है। जी हां इंडिया में ऐसी ही एक ऐप बहुत तेजी से वायरल हो रही है। भारतीय ‘Remove China App’ नाम की ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच इस ऐप को सिर्फ 10 दिनों में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। चाइनीज ऐप्स को स्मार्टफोन से क्लीन करने वाला ये ऐप कुछ ही दिनों में टॉप डाउनलोड एंड्रॉयड टूल्स में शामिल हो गया है। साथ ही इसे 4.8 यूज़र्स रेटिंग मिली हुई है।
भारत में चीनी ऐप्स और प्रोडक्ट्स को लोगों ने बायकॉट करना शुरू कर दिया है. इस ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन में मौजूद चाइनीज़ ऐप्स को स्कैन करके उन्हें डिलीट किया जा रहा है. इस ऐप में कहा गया है कि चाइनीज़ ऐप्स आपके लिए सिक्योर नहीं हैं और ऐसे ऐप्स को स्कैन करने के बाद सेलेक्ट करके फोन से अनइंस्टॉल किया जा सकता है।
Tried this new app by "OneTouch AppLabs" called "Remove China Apps" and found this atleast!
Stand together with @Wangchuk66 , #RemoveChinese from our lives. pic.twitter.com/7hSYvNvjFu— ???????????????????????? ???????????????????????? (@OfficeOfAdi) June 1, 2020
कैसे काम करती है ये ऐप
इस ऐप के लोगो को देखें तो इसमें एक ड्रैगन दिख रहा है, जिसके पीछे दो क्रॉस झाड़ू देखे जा सकते हैं। Remove China Apps का साइज 3.5 MB है और फिलहाल इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप का यूज़र इंटरफेस काफी आसान है।
My 3 China App…#RemoveChinaApps pic.twitter.com/409Kr9MklX
— Naziz (@NazizAlam) May 31, 2020
इसके लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करें और ओपेन करने के बाद स्कैन बटन पर टैप करें.
इसके बाद ये ऐप स्कैन करने के बाद आपको बताएगा कि आपको मोबाइल में कौन-कौन सी चाइनीज ऐप हैं. स्कैन करने पर आपके सामने TikTok, UC Browser, CamScanner जैसी कई चाइनीज़ ऐप्स आपके सामने आ जाएंगी. आपसे परमिशन लेने के बाद ये ऐप चाइनीज ऐप्स को डिलीट कर देता है।
नोट: जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐप यूज़र की पर्सनल जानकारियों के एक्सेस की परमिशन नहीं मांगता है.
Plz download "Remove china apps" and scan phone then delete all Chinese apps..#BoycottChineseProducts pic.twitter.com/4IExPxAfDL
— Rohit Jaiswal ???????? (@Rohit_INDN) May 31, 2020
सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर करके बताया है कि उन्होंने इस ऐप का इस्तेमाल किया है.
Leave a Reply