बूथ कैप्चरिंग के लिए अमेठी आए राहुल गांधी:स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 7 राज्यों में 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों का भविष्‍य ईवीएम में कैद होग। इस चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है।

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे। इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे।

राजस्थान में सुबह 10 बजे तक 14% मतदान

छपरा के सोनपुर विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र संख्या 131 पर EVM को तोड़ दिया गया। पुलिस ने EVM को तोड़ने वाले शख्स रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। छपरा क्षेत्र सारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है जहां से राजीव प्रताप रूडी (भारतीय जनता पार्टी), चंद्र‍िका रॉय (राष्ट्रीय जनता दल), श्योजी राम (बहुजन समाज पार्टी) चुनावी मैदान में हैं।

अमेठी के गौरीगंज में एक बूथ पर जबरन कांग्रेस को वोट डलवाने के एक बुजुर्ग महिला के आरोप पर स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बूछ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।

सुबह 9 बजे तक 10.4 फीसदी मतदान दर्ज

रायबरेली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्यशी दिनेश प्रताप सिंह ने खुद को मिनी मोदी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए चुना ये मेरे लिए गर्व की बात हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दिनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में रहा हूं और इनका चिट्ठा जानता हूं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 23 मई को पता चल जायेगा, मैं बलि का बकरा नहीं हूं।

झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। हजारीबाग सीट पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ गोपाल साहू को मैदान में उतारा है।उन्होंने ने कहा कि इस बार लहर नहीं सुनामी है, 400 सीटों पर जीतेगी एनडीए।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.76 फीसदी मतदान हुआ।

झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.22 फीसदी मतदान।

स्मृति ईरानी बोलीं-पांच साल पहले वह (प्रियंका गांधी वाड्रा) मेरा नाम भी नहीं जानती थी। अब वह मेरा नाम लेती रहती हैं, कितनी बड़ी उपलब्धि है। आज कल वह अपने पति का नाम भी मुझसे कम लेती।

पुलवामा में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

पांचवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा। बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़े। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमला करने का आरोप।

अनंतनाग लोकसभा सीट के पुलवामा इलाके में मतदान के लिए पहुंचे लोग।

अमेठी के प्राथमिक विद्यालय रामगंज मतदान केन्द्र 380 पर EVM खराब होने से मतदान बाधित है। इसके अलावा अमेठी के ही मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा ग्राम सभा में बूथ संख्या 28 पर ईवीएम में तकनीक खरीबी होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। मायावती ने कहा, अपने पोलिंग बूथ पर जाएं। देश और जनहित में अपने वोट का इस्तेमाल करें। मेरी अपील इस दिन किसी को भी घर में नहीं रहना चाहिए। जिनका भी वोट हैं, वे समय से पहुंचकर वोट करें।

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर अपने परिवार के साथ राजस्थान के जयपुर में वोट डाला। कांग्रेस ने राठौर के खिलाफ ओलंपियन कृष्णा पुनिया के चुनावी मैदान में उतारा है।

-पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग शुरू होती ही अलग-अलग हिस्सों से EVM में खराबी की शिकायतें आ रही हैं। हुगली में ईवीएम खराबी के बाद लोगों को गुस्सा का देखने को मिला वहीं एक बूथ पर बीजेपी एजेंट के घुसने से कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है। बंगाल में अब तक हुए 4 चरणों की वोटिंग में औसतन 75 फीसदी मतदान हुआ है।

मध्य प्रदेश: होशंगाबाद के एक पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लोगों से मतदान करने की अपील की

लखनऊ: गोमतीनगर बूथ पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट।वोट डालने के बाद बोले राजनाथ, चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।

पश्चिम बंगाल: हुगली के कई बूथों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर वोट डालने के लिए पहुंचे।

झारखंड: हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी नीलिमा के साथ वोट डालने पहुंचे। हजारीबाग लोकसभा सीट से उनके बेटे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार है।

पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध‍िक से अध‍िक संख्या में मतदान करने की अपील की। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक वोट हमारे लोकतंत्र को समृद्ध करने और भारत के बेहतर भविष्य में योगदान देने का सबसे प्रभावी तरीका है। मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा मित्र रेकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे।’

अमेठी में गुब्बारों से पोलिंग बूथ सजाया गया है। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी चुनावी मैदान में हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*