IPL 2024: पीठ दर्द से जूझने के बाद भी अय्यर ने लगाया आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का

IPL

29 वर्षीय बल्लेबाज ने केकेआर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान अय्यर ने 166.66 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और चार छक्के लगाए। इस दमदार पारी के दौरान वह पीठ की समस्या से जूझते नजर आए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अय्यर ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने 106 मीटर का छक्का लगाया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबानों को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में 29 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल के 17वें सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया। उनका यह छक्का 106 मीटर का था। अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 19 गेंदों के शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। टीम के खाते में चार अंक हैं जबकि आरसीबी दो अंकों के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*