यूपी के बड़े नेता की लवस्टोरी: पहली पत्नी का मर्डर और पांच साल बाद दूसरी शादी तक की पूरी कहानी, जानिए

यूपी के बड़े नेता की लवस्टोरी
यूपी के बड़े नेता की लवस्टोरी

उत्तर प्रदेश के बड़े नेता व निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी आज यानी 30 जून को शादी करने जा रहे हैं। उनकी यह शादी गोरखपुर में एक सादे समारोह में होगी। वह एक ब्राह्मण कन्या ओशिन पांडेय से शादी कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते उनकी यह शादी बेहद सादगी से चंद लोगों की मौजूदगी में होगी। यह अमनमणि की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी काफी विवादों में रही थी और पांच साल पहले ही उनकी पहली पत्नी सारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब यह उनके जीवन की नई शुरुआत है। आइए जानते हैं उनकी पहली शादी किन हालातों में हुई और फिर कैसे आगे चलकर यह देश की सबसे चर्चित और विवादित लव स्टोरी बन गई…

PM Modi: पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त आनाज

लखनऊ में हुई थी दोनों की मुलाकात: हाई सोसायटी में पली-बढ़ी सारा की सारी शिक्षा लखनऊ में हुई थी। फेसबुक अकाउंट में भी अलग-अलग अंदाज में फोटो शूट से स्पष्ट था कि सारा अभिनय के लिए दीवानी थी। गोरखपुर में रहने वाले पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की सारा सिंह से पहली मुलाकात लखनऊ में हुई।

आर्यसमाज मंदिर में हुई थी शादी
धीरे-धीरे वह सारा सिंह को दिल दे बैठा। पिता अमरमणि को जब इसका पता चला तो उन्होंने अमनमणि को सारा से मिलने से रोका, लेकिन वह न माना। उधर, सारा के घरवाले भी उसके अमनमणि से मिलने के खिलाफ थे। घरवालों की मर्जी के खिलाफ अमनमणि ने सारा से जुलाई 2013 में लखनऊ के अलीगंज स्थित एक आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। शादी में सिर्फ दो ही लोग मौजूद थे। अमन के गुपचुप शादी करने से उसके पिता अमरमणि काफी दिनों तक नाराज रहे, लगभग एक वर्ष बाद उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर अमन को घर वापस बुलाया।

योगी सरकार को चेतावनी: कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर भड़कीं प्रियंका, अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया

ऐसे हुआ लव स्टोरी का दुखद अंत, हादसा या हत्या: अमनमणि और सारा की खूबसूरत लव स्टोरी का अंत काफी दुखद रहा। 9 जुलाई 2015 को संदिग्ध हालत में सारा सिंह की मौत हो गई, जब वह अपने पति अमनमणि (पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का बेटा) के साथ दोपहर में कार से लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। अमनमणि ने सारा के घर वालों को बताया था कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है, लेकिन, सारा की मां सीमा सिंह, बहन नीति और भाई सिद्धार्थ ने हत्या का आरोप लगाया।

कैसे अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के भी पसीने छूटे: सारा सिंह की मौत के रहस्य से परदा उठाने में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के भी पसीने छूट गए। घटनास्थल से मिले साक्ष्य स्पष्ट नहीं कर पाए कि सारा की मौत सड़क हादसे में हुई या उसकी हत्या की गई? कार में मौजूद उनके पति अमनमणि त्रिपाठी को चोट तक नहीं आई थी। मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस भी समझ नहीं पाई थी कि हादसा कैसे हुआ जो सारा की जान चली गई और अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई।

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर फंसा पेंच, सिंधिया को जल्द मंत्री बनाने का आश्वासन

अमनमणि पर हत्या का केस: सारा सिंह के परिजनों की शिकायत पर  पुलिस ने अमनमणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, अमनमणि को हत्या नहीं बल्कि किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार किया था। बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीमा सिंह ने काफी भागदौड़ की। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। नतीजा रहा कि अक्टूबर 2015 में ही प्रदेश सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीबीआई जांच अभी तक जारी है।

ये कहता है सारा का परिवार: सारा के परिवार के मुताबिक, अमनमणि के खराब बर्ताव के चलते सारा उससे तलाक लेना चाहती थी। अगर सारा, अमन से तलाक लेती, तो पहले अमन को कानूनन सारा को गुजारा भत्ता देना पड़ता और उसके बाद अमन के पिता अमरमणि को अपनी प्रॉपर्टी का बड़ा हिस्सा सारा को देना पड़ता। इससे बचने के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे अमन के पिता अमरमणि ने सारा की हत्या की साजिश रची और अमन ने हत्या को हादसे का रूप दे दिया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*