नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकबार फिर इंसानियत शर्मसार हई है। योगी सरकार और पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लखनऊ का यहां। यहां चार युवकों ने एक दलित नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंग रेप किया। बताया जा रहा है कि दलित किशोरी अपने घर के पास ही रहने वाले एक दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकली थी। लेकिन रास्ते में लड़के की नीयत बदल गई और उसने बीच रास्ते में ही अपने तीन और साथियों को बुलाकर दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं किशोरी के विरोध करने पर नाबालिग किशोरी के विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
वहीं मौक़ा पाकर पीड़िता चलती बाइक से कूदकर गई। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आ गयी। राह से गुजर रहे कुछ लोगों ने किशोरी को बेहोशी की हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। नाबालिग किशोरी ने मड़ियांव थाने में उक्त आरोपी लड़कों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी तीन फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Leave a Reply