लखनऊ। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मध्य, तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन घंटे में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया समेत आस-पास के जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
Water logging in parts of Prayagraj following incessant rainfall; water enters residential areas and houses. pic.twitter.com/lNUr7ykmKC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2020
प्रयागराज में घरों में घुसा पानी
उधर मंगलवार सुबह हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतना ही नहीं कई घरों में बारिश का पानी भर गया। हालांकि अभी और बारिश की संभावना जताई गई है।
सोमवार को प्रदेश में नहीं हुई थी बारिश
सोमवार के दिन किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। बारिश ना होने और धूप निकलने के कारण लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लगभग इसी तरह का मौसम 17 जुलाई तक बना रहेगा। हालांकि कुछ जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है जिससे लोगों को राहत मिलगी। लेकिन व्यापक पैमाने पर बारिश का सिलसिला 18 जुलाई से ही प्रदेश में शुरू होगा।
Leave a Reply