उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है|
दरअसल, भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में निर्माण कार्यों से जुड़ा मैटेरियल भरा हुआ था. गुप्तकाशी से ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था, जहां निर्माण के लिए सामान पहुंचाना था. इसी दौरान एम-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया|
हेलीकॉप्टर में जितने भी लोग थे, वो सब सुरक्षित हैं. लेकिन हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है|
केदारनाथ में 2013 में दैवीय आपदा से भारी नुकसान हुआ था. जिसके बाद से वहां निर्माण कार्य चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ के जीर्णोद्धार पर जोर देते रहे हैं|
Leave a Reply