मात्र 50 हजार कैश, कुल 2.3 करोड़ की संपत्ति है पीएम मोदी के पास

नई दिल्ली। पीएम मोदी की संपत्ति को लेकर नया ब्योरा सामने आ गया है। इस ब्योरे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के पास इस साल 31 मार्च तक कुल 2.3 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। जी हां, बता दें कि पीएमओ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक मोदी के पास 48,944 रुपये कैश है।
इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि पिछले साल के मुकाबले पीएम मोदी के पास कैश में करीब 67 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल मोदी के पास करीब डेढ़ लाख रुपये कैश थे। इस रुपोर्ट के मुताबकि पीएम मोदी पर कोई कर्ज भी नहीं है। पीएमओ द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक पीएम मोदी ने गांधीनगर की एसबीआई एनएससीएच ब्रांच में 11.3 लाख रुपये जमा कर रखे हैं। इसके अलावा इसी ब्रांच में 1.07 करोड़ रुपये फिक्सड डिपॉजिट भी है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2012 से एक इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20 हजार रुपये का निवेश कर रखा है। इसके अलावा मोदी ने नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 5.2 लाख रुपये, 1.6 लाख रुपये लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश कर रखा है। पीएम मोदी के पास 1.38 लाख रुपये मूल्य की चार सोने की अंगूठियां भी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*