माधव की मौत की जांच सीबीसीआईडी को हस्तांतरित

मोहनपुर अड़ूकी गांव में पुलिस की गोली से मासूम माधव की मौत की जांच अब सरकार ने सीबीसीआईडी के हवाले कर दी है। अब तक की जांच को असंतोषजनक मानते हुए ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार से हस्तांतरण की मांग की थी।

इसके बाद ऊर्जामंत्री ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार से मुलाकात कर जांच हस्तांतरण की कार्रवाई कराई।

विगत 17 जनवरी को थाना हाईवे पर तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव और अन्य पुलिसकर्मी मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए गांव अड़ूकी मोहनपुर गए थे। इसी दौरान वहां जुआ खेल रहे कुछ लोगों को पुलिस ने ललकारा तो वह भाग निकले। फायरिंग में घर से पास खेल रहे 8 वर्षीय बालक माधव को पुलिस की गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस का क्षेत्रीय लोगों ने काफी विरोध किया था। वर्तमान में पुलिस की ओर से इस घटनाक्रम की विवेचना सीओ सदर राकेश कुमार कर रहे हैं। उनके मुताबिक जल्द ही मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। हालांकि ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस घटनाक्रम की जांच पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश सरकार के समक्ष जांच हस्तांतरित करने की मांग की। ऊर्जा मंत्री के आवेदन पर सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है।

एसडीएम ने मांगे साक्ष्य

गांव मोहनपुर अड़ूकी में बच्चे की मौत की मजिस्ट्रीय जांच कर रहे एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस घटना से संबंधित कोई जानकारी रखता हो तो वह 20 अप्रैल तक उनके कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अपना शपथ-पत्र प्रस्तुत कर सकता है।

बच्चे की हत्या की अब तक की गई जांच संतोषजनक नहीं है। तमाम तथ्य होने के बाद भी कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि जांच को सीबीसीआईडी को हस्तांतरित करा दिया गया है।

-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*