मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में मौजूद साध्वी प्रज्ञा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों ने किसी तरह उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया। वहीं प्रदर्शनी के शुभांरभ के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। अब उनके सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
खुशखबरी: यूपी के एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की तैयारी, पीएम मोदी इस दिन करेंगे योजना की शुरुआत
भोपाल में लगे थे गुमशुदगी के पोस्टर
30 मई को भोपाल में भाजपा सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे। इसके एक दिन बाद उनके दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने की खबर आई थी। सूत्रों के अनुसार साध्वी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से पिछले काफी समय से दिल्ली में भर्ती थीं। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके कहा था कि उनकी हालत ठीक नहीं है। उन्हें एक आंख से दिखना बंद हो गया है।
वहीं दूसरी से भी धुंधला और केवल 25 प्रतिशत दिखाई दे रहा है। इसके अलावा दिमाग से लेकर रेटीना तक में सूजन और पस है। डॉक्टरों ने उन्हें बातचीत करने से मना किया था। भोपाल में अपनी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए जाने पर उन्होंने कहा था कि ये कांग्रेस की घृणित हरकत है। लॉकडाउन में वो बेशक दिल्ली में हैं लेकिन उनकी पूरी टीम भोपाल संसदीय क्षेत्र में सक्रिय है।
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1000 अरब लॉलर पहुचाने के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम
साध्वी को डॉक्टरों ने दी थी आराम करने की सलाह
डॉक्टरों ने भाजपा सांसद को आराम करने की सलाह दी थी। सूत्रों का कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान प्रज्ञा ठाकुर को काफी प्रताड़ित किया गया था। इस दौरान उनकी आंख और सिर में चोट लग गई थी। इसके अलावा उन्हें कमर में भी दर्द शुरू हो गया था।
Leave a Reply