नई दिल्ली। मैगी ऐसी खाने की चीज़ है, जो बच्चों-बूढ़ों सभी को खूब पसंद आती है। 2 मिनट में बन जाने वाली मैगी को लोग अलग-अलग तरीके से भी बनाते हैं. कुछ लोग इसमें सब्जी डालते हैं, कुछ बटर और कई लोग खुद के मसाले डालकर एक्सपेरिमेंट करते हैं. लेकिन क्या आप कभी दूध वाली मैगी की कल्पना कर सकते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर मैगी की रेसिपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Best maggi recipe pic.twitter.com/foOrc0VjoU
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) September 12, 2019
कुछ लोग इसे देखकर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं तो कुछ इसका मज़ाक उड़ा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कोई आम मैगी नहीं बल्कि ऐसी मैगी है, जो पानी में नहीं दूध में बनाई जा रही है.
वीडियो में एक महिला मीठी मैगी बनाना सीखा रही है. इसमें वह पानी की जगह दूध का इस्तेमाल करती है. फिर वह उसमें गुलाब की सूखी पंखुड़ियां और केवड़ा और मिल्कमेड डालती है.
सबसे पहली बार इसे Sahil Adhikaari नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसके बाद ये तेजी से फैल गया. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. आइए जानते हैं लोगों के क्या रहे रिएक्शन…
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगा.’
दूसरा यूज़र लिखता है ‘मतलब कुछ भी… हद ही है…’
To yahi wo kheer hain pic.twitter.com/N0nryJjJvf
— trollpool (@niralsoni) September 12, 2019
एक यूज़र ने तो सूर्यवंशम फिल्म के एक सीन को शेयर किया और लिखा- ‘तो ये वह खीर है.’
ट्रोल और गुस्सा हो रहे लोगों के बीच कई लोगों ने इस डिश की तारीफ भी की है. एक यूजर लिखता है, ‘मीठा पसंद करने वालों को मैगी से बनी खीर पसंद आएगी.
Leave a Reply