महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का शुभारंभ 26 से

उत्सव की तैयारियां शुरू, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
— राजकुमारों का चयन 15 सितम्बर को
मथुरा । श्री अग्रवाल सभा (रजि.) की एक समीक्षा बैठक को अग्रवाटिका में  अग्रवाल सभा के जयन्ती के मुख्य संयोजक अनिल अग्रवाल कान्हा माखन, अध्यक्ष महावीर मित्तल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में विस्तार से सभी मुख्य संयोजकों से 26 सितम्बर  से 03 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले श्री महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई । मुख्य चन्दा संयोजक विशनदयाल सर्राफ ने बताया चंदा की रसीदों के साथ में निमंत्रण पत्रिका कार्य एक दो दिनों में हो जायेगा। गत वर्षों की भांति इस वर्ष की अन्य क्षेत्रों में अग्रसमाज के क्षेत्रीय संयोजकों को नियुक्त किया गया । संगठनमंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया की 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे नेत्र चिकित्सा शिविर शुरू होगा। इसी दिन सायं 4 बजे वृक्षारोपण यमुना मिशन, मोक्ष धाम के पीछे, 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे स्वास्थय परीक्षण द्वारा नियति हाॅस्पीटल परामर्श शिविर व रक्तदान शिविर अग्रवाटिका सरस्वती कुण्ड पर,28 सितम्बर को  प्रातः 11 बजे नेत्र शिविर समापन श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय गोवर्धन रोड पर, मरीजों को फल वितरण बृज चिकित्सा संस्थान, 29 सितम्बर को पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रातः 7 बजे अग्रवाल धर्मशाला, कुशक गली, प्रातः 8 बजे पुष्पांजलि अग्रवाटिका पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल ध्वाजारोहण करेगें । इसी दिन प्रातः 10 बजे अग्रकुल श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की भव्य कलश यात्रा में अग्र बहनों द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन का यमुना जल अभिशेक व समाज के सभी लोगों द्वारा अग्रसेन जी व महालक्ष्मी जी का मालापर्ण अग्रसेन चौक मासानी पर होगा। प्रधनमंत्री सुरेश चन्द चौधरी ने बताया प्रातः 11.30 बजे तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर ध्वाजारोहण, हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें । प्रचारमंत्री योगेश गोयल ने बताया 29 सितम्बर की सायं 7 बजे सृजन संस्था डेम्पियर नगर कुष्ठरोगी बच्चों को सहायता प्रदान की जायेगी । शोभायात्रा के मुख्य संयोजक कृष्ण मुरारी नेताजी ने  बताया भव्य शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो गई हैं । अपने साथ संयोजक मण्डल को लेकर शोभायात्रा में अग्रसेन जी का चयन कर लिया गया है। इस बार मथुरा नगर के उद्योगपति प्रमोद गर्ग कसेरे अग्रसेन रथ पर विराजमान होगें । 18 राजकुमारों की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत फार्म शहर में समाज के द्वारा 30 जगह फार्म उपलब्ध रहेगें। ये फार्म 11 सितम्बर तक जमा करने  होगें । आकर्षक झाँकियां निकाली जाएंगी और शहर को भव्य सजाया जाएगा। 15 सितम्बर को राजकुमारों का चयन लाॅटरी के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला कुशक गली पर होगा । अग्रसेन मेला के मुख्य संयोजक पराग गुप्ता ने  बताया एक से तीन अक्टूबर तक तीन दिवसीय अग्रसेन मेला बी.एस.ए कालेज ग्राउण्ड पर लगेगा। इसको भव्य बनाने हेतु समाज को नये संदेश देते ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सभा समिति की मुख्य संयाजिका श्रीमती आशा अग्रवाल,श्रीमती मीरा अग्रवाल, श्रीमती रजनी तायल, श्रीमती मीरा मित्तल, श्रीमती वन्दना अग्रवाल, श्रीमती रेनू अग्रवाल दिन रात लग आपने समाज के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई हैं । मेले में स्टालों बिजली, नगर निगम द्वारा मदद लेकर अपने संयोजकों के साथ कार्य को प्रति दे रहे है । मेले स्टाल बुकिंग हेतु व्यक्गित संम्पर्क कर अपनी दुकानें बुक कर सकते हैं अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बनवारी गर्ग, गोवर्धनदास नीनू, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, आय-व्यय निरिक्षण छगन लाल कागजी समीक्षा बैठक में मौजूद थे । मुख्य मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल दरवै वाले, सहसंयोजक मीडिया मोहित अग्रवाल, कन्हैया लाल टाइप वाले ने सदन को बताया मीडिया का पूर्ण संयोग मिल रहा है । बैठक का संचालन प्रधानमंत्री सुरेश चन्द चौधरी ने किया।
बैठक में प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द (आर.के.), उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग, गोवर्धन दास नीनू, संगठनमंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रचार मंत्री योगेश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक छगनलाल कागजी, अग्रवाल सभा के कारिणी सदस्य अमित अग्रवाल शोरा वाले, आशीष अंगूठी वाले, अनूप बंसल सर्राफ, अजय सिंघल (घी वाले), चौ. अमन अग्रवाल, गगन बंसल बगिया वाले, गोल्डी (कुश), हेमेन्द्र कुमार गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, मनोज अग्रवाल, मनोज कुमार, मनीश कुमार अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, मीतेश बंसल, माधव बंसल, नितिन अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल सर्राफ, प्रवीन अग्रवाल, रितेश कुमार, राजकुमार गोयल, संजीव अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल, शैलेश बंसल, पदेन सदस्य डाॅ. श्याम सुन्दर बंसल पूर्व अध्यक्ष, रविन्द्र अग्रवाल मास्टर पूर्व प्रधानमंत्री, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*