जनपद में कई संगठनों ने महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया। जिसमें कहा गया कि महाराणा प्रताप के त्याग और शौर्य का मुकाबला नहीं किया जा सकता। बुधवार को बरसाना में चतुर्भुजी आश्रम से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई बांस नए बस स्टैंड पहुंची। जहां हुए समारोह में भाजपा नेता ठाकुर जितेंद्र ¨सह, मान मन्दिर के सचिव सुनील ¨सह आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष ठाकुर राम ¨सह छोंकर, बच्चू मेंबर, रमन ठाकुर, माधो सभासद, योगेंद्र ¨सह छौंकर, रनवीर ठाकुर, दीनू ठाकुर, बिहारी ठाकुर, बलवीर परमार आदि मौजूद थे।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) लोकशक्ति संगठन द्वारा सांवलिया फॉर्म हाउस पर महाराणा प्रताप जयंती पर शिक्षकों का सम्मान समारोह व किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने किया। मुख्य अतिथि शिवराज ¨सह, ओमप्रकाश ¨सह व संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. किरणपाल ¨सह रहे। इस दौरान ठा. यशवीर ¨सह राघव, कलाकार दुर्ग भैया, प्रवीण ¨सह, अनुराग गुप्ता, राजेश डिम्पल, कुंवर राहुल ¨सह सिसौदिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजवैद्य हरिओम चतुर्वेदी व संचालन लोकेश चौधरी ने किया।
Leave a Reply