नई दिल्ली। अब महाराष्ट्र में माॅब लिचिंग हुई है। महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर कुछ लोगों ने 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। धुले जिले की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। गांव में फैले तनाव के मद्देनजर सामाजिक संगठन के लोगों को साथ लेकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
धुले के एसपी ने बताया कि हमने 15 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है जल्द ही दोषी आरोपियों पर की कार्रवाई की जाएगी। बच्चा चोर गैंग समझ कर बेरहमी से मारा गया जिसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई।
इलाके में पांच अज्ञात लोगों को पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। धुले जिले से सटे नन्दूरबार जिले के मसावद तहसील में पिछले हफ्ते ऐसी ही एक घटना हुई थी। जब एक कार में आए कुछ लोगों को गांववालों ने बच्चे चुराने वाली टोली समझकर पहले तो जमकर पिटाई की और उसके बाद उनकी कार को आग के हवाले कर दिया।
इससे पहले असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। मृतक दोस्त थे, जिनमें से एक कारोबारी था और दूसरा साउंड इंजीनियर।
Leave a Reply