
सोलापुर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर महाराष्ट्र में कुछ ऐसा विरोध हुआ कि पुलिस के पसीने छूट गए। यहां के सोलापुर में अंबेडकर जयंती पर ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ऑफर रखा गया था कि यहां 500 लोगों को विशेष छूट के तहत एक रुपए लीटर पेट्रोल दिया जाएगा। इस ऑफर की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी फिर क्या था वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो पड़ी। इतने लोग एक साथ जुट गए कि उन्हें कंट्रोल करने पुलिस बुलानी पड़ी।
इधर, जिसे भी इस ऑफर के बारे में पता चला, वो भागकर उस पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ पहुंच गई। सभी सस्ता तेल पाने होड़ करने लगे। इससे वहां मौजूद लोग भी परेशान हो गए। आखिरकार उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह भीड़ को वहां से हटाया।
सोलापुर में पेट्रोल 120.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 102.92 रुपए प्रति लीटर है। महंगाई और तेल की कीमतों में इजाफे का विरोध करने के लिए संगठन ने यह फैसला किया। संगठन के सदस्य महेश सर्वगौडा का हना है कि अगर इतना छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकता है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द बढ़की कीमतों से जनता को छुटकारा दिलाए।
बता दें कि देश में हर दिन तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। महंगाई की मार से जनता बेहाल है। सीएनजी और रसोई गैस की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं। अकेले पेट्रोल-डीजल कीमतों में ही 10.48 और 11.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कई जगह इसको लेकर विरोध हो रहा है तो आम जनता भी इससे काफी परेशान दिखाई दे रही है। इसी को लेकर सोलापुर में विरोध जताया गया। वहीं महाराष्ट्र के अगल-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 120.63 रुपए प्रति लीटर हैं। पुणे में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 120.08, नासिक में, 120.82, नागपुर में 120.16 और कोल्हापुर में 120.15 रुपए प्रति लीटर हैं।
Leave a Reply