महेंद्र सिंह धोनी का इशारा, बताया कब ले सकते हैं संन्यास

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को किंग्स इलेव पंजाब को मात देकर आईपीएल-11 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। वहीं, चेन्नई यह मैच जीतकर अंक तालिक में दूसरे नंबर पर बरकरार है। दो साल के प्रतिबंध के बाद इस सीजन में वापसी करने वाली चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंची है। चेन्नई ने अब तक 9 सीजन खेलें हैं और उसने हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।पिछले कई सालों से धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो चेन्नई की रीढ़ रहे हैं। दो साल बाद जब टीम ने आईपीएल में वापसी की तो इन खिलाड़ियों को फिर अपने साथ रखा। हालांकि, ये खिलाड़ी चेन्नई के साथ कब तक रहेंगे इसको लेकर धोनी ने इशारा किया है। पोस्ट मैच इंटरव्यू में धोनी ने इशारा किया है कि वह खुद और बाकी तीनों खिलाड़ी आईपीएल में अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।
धोनी ने कहा,’ओनर्स ब्रिलियंट हैं। कई लोग हैं जो खिलाड़ियों के करीब हैं। उनके पास गेम को समझने का इतिहास है जिससे कप्तान का काम आसानी हो जाता है। अगर आपके पास अच्छी टीम नहीं होती, तो काफी मुश्किल होती है। हम खिलाड़ियों को जोड़ते रहे और वे प्रदर्शन करते रहे।’अपने रियाटरमेंट को लेकर इशारा करते हुए धोनी ने कहा, ‘बड़ा बदलाव दो साल बाद होगा। जब इनमें से अधिकतर खिलाड़ी नहीं होंगे। शायद वे सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए फिट नहीं होंगे। पिछले दस सालों को देखें तो यह हमारे लिए बहुत शानदार रहे हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*