मुंबई. बिग बॉस खत्म हो गया है लेकिन उसकी कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा की चर्चा कम नहीं हो रहा है. पहले फिनाले में पहनी अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई माहिरा दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) से दोबारा सुर्खियों में आईं. अब उन पर दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगा है. ये आरोप किसी शख्स नहीं बल्कि दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक टीम ने लगाया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर माहिरा शर्मा के खिलाफ नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मुंबई में हाल ही में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2020 हुआ था. इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत ही हस्तियां पहुंचीं. ये खबरें आईं कि ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फैशनेबल कंटेस्टेंट 2020 का अवॉर्ड मिला. ये बताया गया कि उन्हें ‘मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13’ के लिए यह अवॉर्ड मिला है. अब माहिरा के इस दावे पर DPIFF की ऑफिशियल टीम ने कहा है कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्टिफिकेट नहीं दिया है. माहिरा ने नकली सर्टिफिकेट बनाया है.
माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने माहिरा के खिलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है. उन्होंने इस तरह की गलत पीआर एक्टिविटीज करने के लिए दो दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. टीम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल अब तक माहिरा शर्मा की तरफ से इन सब खबरों पर कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ खत्म होने के बाद माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा से रिश्ते के अलावा फिनाले में पहनी अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि ‘बिग बॉस’ के फिनाले में माहिरा ने जो ड्रेस पहनी थी वो आलिया भट्ट की आइफा में पहनी ड्रेस की तरह ही थी. इस फेस्टिवल में माहिरा शर्मा के अलावा रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, हिंदुस्तानी भाऊ भी पहुंचे थे.
Leave a Reply