मेकअप शुरू: मेकअप करते वक्त दो गज की दूरी रख पाना था मुश्किल, ब्यूटीशियन ने निकाला ये शानदार तरीका

आगरा: कोरोना वायरस ने लोगों के रहन-सहन से लेकर कामकाज के तरीके को भी पूरी तरह बदल कर रख दिया है. जहां, अब तक आपने अस्पताल के स्टॉफ और कोरोना रिस्क वाले इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को PPE किट में देखा होगा, तो वहीं अब ब्यूटीशियन मैकअप करते हुए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के साथ काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा में महामारी का खौफ कहें या फिर लोगों की जागरुकता कि अब PPE किट को लोगों ने काम के वक्त अपनी यूनिफॉर्म बना लिया है. दरअसल, दो गज की दूरी रख दुल्हन का श्रृंगार कर पाना मुश्किल था, लेकिन अपनी शादी पर दुल्हन का सुंदर दिखना भी बेहद जरूरी था. ऐसे में खुद की और ग्राहक की भी सुरक्षा को देखते हुए ब्यूटीशियन ने दुल्हन को सजाने से पहले दुल्हन और जगह दोनों को सैनिटाइज किया. खुद पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट पहनी, मास्क-दस्ताने लगाए और तब जाकर मेकअप शुरू किया. वहीं, दुल्हन ने भी मेकअप खत्म होते ही अपने आउटफिट से मैच करता हुआ मास्क पहन लिया.

ब्यूटीशियन स्वाति भाटिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राहकों को दुकान पर नहीं बुला रहे हैं, उन्हें घर पर तय वक्त देकर एक-एक कर बुलाया जा रहा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे और भीड़ भी ना इकट्ठी हो. मेकअप करते वक्त PPE किट के इस्तेमाल पर स्वाति ने कहा कि लोग कोरोना से डरें नहीं, पूरे एहतियात के साथ ग्राहकों का श्रृंगार किया जा रहा है. हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*