सावधान: यह सीरियल साइको रेपिस्ट, मासूम बच्चियों को बनाता था शिकार

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के थाना मधू विहार में एक साइको रेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनीष चड्डा नाम का यह शख्स राजधानी दिल्ली में मासूम बबच्चि‍यों को हवस का शिकार बनाता था। इस आरोपी ने गाजिपुर ,कल्याणपुरी, पांडव नगर और मधू विहार में नाबालिक बच्चियों के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था।
पूर्वी दिल्ली के एसीपी मयूर विहार और एसीपी मधू विहार के जॉइंट टीम ने मिलकर मनीष चड्डा को गिरफ्तार किया। आरोपी रात के समय अपनी स्कूटी से इलाके में सुनसान गली की रेकी कर नाबालिक बच्ची को चॉक्लट और बिस्कुट के बहाने से अनजान लोगों की छत पर ले जाकर उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था। कल देर रात यह साइको रेपिस्ट मधू विहार में एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, मगर बच्ची के शोर मचाने के बाद आरोपी अपनी स्कूटी गली में छोडकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और स्कूटी के ज़रिए आरोपी तक पहुंचने में कामयाब भी हो गई।
हिरासत में पूछताछ के दौरान मनीष चड्ढा ने ऐसे चौंकाने वाला जुर्म कबूला, जिसे सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। मनीष ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वो कई मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी कर चुका है। गिरफ्त में आने के बाद सीरियल साइको रेपिस्ट ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ 8-12 साल से कम उम्र की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। सूट-बूट पहनकर वह स्कूटी पर सवार होकर रेकी करता रहता। सुनसान जगह पर कम उम्र की बच्चियों को टॉफी, चॉकलेट का लालच देकर उनका रेप करता और फिर उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो जाता।
आरोपी मनीष चड्ढा शकरपुर का रहने वाला है और दसवीं पास है। मनीष ने पुलिस को बताया कि वह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर, कल्याणपुरी, पांडव नगर और मधु विहार इलाके में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस बच्चों से उनका बचपन छीनने वाले इस सीरियल साइको रेपिस्ट के गुनाहों की फेहरिस्त खंगालने में जुटी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*