
मुंबई. महिलाओं के साथ बदसलूकी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. जगह और समय कोई भी हो, मनचले अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आते. हाल ही में एक एक्ट्रेस के साथ हुई चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस एक्ट्रेस के साथ एक मनचले ने बदसूकी की हदें पार कर दीं. ये मनचला रेलवे स्टेशन पर सबके सामने घूरता रहा और एक्ट्रेस ने मना किया तो उसने एक्ट्रेस के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. ये घटना हुई है जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और Splitsvilla की एक्स कंटेस्टेंट हर्षिता कश्यप के साथ.
टीवी एक्ट्रेस और स्प्लिट्सविला फेम हर्षिता कश्यप के साथ एक शख्स ने मारपीट की । ये घटना चरनी रोड रेलवे स्टेशन पर हुई । शाहरुख शेख नाम का यह शख्स हर्षिता और उनकी एनआरआई दोस्त का पीछा कर रहा था । यहीं पर शख्स ने एक्ट्रेस और उनकी दोस्त के साथ पहले बदसलूकी की, फिर मारपीट शुरू कर दी।चर्चगेट गवर्नमेंट रेलवे पुलिस(जीरआपी) ने 29 साल के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है । शाहरुख वरली के मरियप्पा नगर का रहने वाला है । उसका कहना है कि वह साउथ मुंबई के एक पॉपुलर नाइट क्लब में काम करता है । पुलिस अब शाहरुख से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन जारी है ।
चर्चगेट जीआरपी के इंस्पेक्टर बी पवार ने बताया कि रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । वो अभी हिरासत में है । बता दें 26 साल की हर्षिता एक वेब सीरीज के लिए काम कर रही हैं । वो स्प्लिट्सविला सीजन 8 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं । हर्षिता अंधेरी के फोर बंगलों की रहने वाली हैं ।
Leave a Reply