मंदसौर: शादी में हुआ विवाद तो युवक से लोगों ने जूते पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को जूते पर नाक रगड़ने को मजबूर कर दिया। घटना के बाद से ही पीड़ित का कुछ पता नहीं चल सका है. युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में मारपीट करने वाले लोग भीड़ के बीच पीड़ित युवक से एक-एक कर कई लोगों के पैरों में गिरकर अपनी नाक रगड़ रहा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाया गया है.

घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के नागर पिपलिया गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ विवाह समारोह में गया था, जहां शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा हो गया. इसके बाद भीड़ ने पीड़ित युवक से जूते पर नाक रगड़वाया. पीड़ित युवक की पहचान कमल सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस के मुताबिक, मंदसौर में 16 जून को एक शादी थी, जिसमें यह घटना हुई. सब-डिविजनल पुलिस ऑफीसर दीलीप सिंह बिलवाल से इस मामले में जब पूछा गया की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो पुलिस के पास है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तैयार की जा रही है. पुलिस पीड़ित की तलाश कर रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*