वर्ष में एक दिन होती है बांकेबिहारी की मंगला आरती

Banke Bihari

वृंदावन। जनजन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी महाराज कृष्ण जन्माष्टमी पर पीत वस्त्रों में सजेंगे। कृष्ण जन्माष्टमी पर रात्रि १२ बजे ठाकुर बांके बिहारीजी के श्रीविग्रह का दूध, दही, बूरा, शहद और घी से अभिषेक होगा। इसके बाद ठाकुर जी को पीत रंग की पोशाक धारण कराए जाएंगे।

वर्ष में केवल एक बार होती हैं बांकेबिहारी की मंगला आरती

बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी के अनुसार बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन मंगला आरती नहीं होती है। बल्कि वर्षभर में केवल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मंदिर में मंगला आरती का आयोजन किया जाता है।

Banke Bihari

 

यह भी पढ़े :जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन को सजाने की तैयारी

आभास गोस्वामी ने बताया कि निधिवन में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज नित्य निकुंज लीला करते हैं और मंगला आरती के समय निकुंजलीला में उन्हें व्यवधान उत्पन्न न हो इस कारण मंदिर में मंगला आरती नहीं की जाती। केवल वर्ष में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मंगला आरती होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*