मोदी सरकार ने साल 2020 का अपना बजट शनिवार को पेश कर दिया। करीब ढाई घंटे के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बजट को पेश कर इतिहास रच दिया। इस बजट के आते ही राजनीति भी गरमा गई है। जहां भाजपा के नेता बजट की तारीफ कर रहे हैं तो विपक्षी दल इस बजट को खराब बता रहे हैं। वहीं बजट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया भी आ गई है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
पांच लाख रुपए आय तक कोई टैक्स नहीं
मोदी सरकार के बजट 2020 में इस बार पांच लाख रुपए आय तक कोई टैक्स न लगने का प्रावधान पहले जैसे ही रखा गया है। हालांकि इसके अलावा ज्यादा कमाने वालों को भी राहत दी गई है। इसके अलावा शिक्षा से लेकर सेहत के मोर्चे पर मोदी सरकार ने फोकस किया है। रक्षा बजट को भी छह फीसदी बढ़ाया गया है। हालांकि बजट विपक्षी दलों के नेताओं को पसंद नहीं आया।
आइए जानें क्या बोले मनमोहन सिंह
मोदी सरकार के बजट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। द क्विंट न्यूज वेबसाइट के मुताबिक पीएम मनमोहन सिंह से जब बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण इतना लंबा था, वो इसे समझने में असमर्थ रहे। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने इस बजट को निराशाजनक बताया। राहुल बोले कि बजट में रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया।
Leave a Reply