मथुरा के कई इलाके सील, कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रशासन सख्त

यूनिक समय/ मथुरा। जिला प्रशासन ने कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार को लेकर कदम उठाना शुरु कर दिया है। दीपावली पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गाइड लाइन तैयार की गई है। होम आइसोलेशन में रहने का वायदा करने वाले लोगों पर नजर रखने को टीम दौड़ाई जा रही हैं। नगर मजिस्टेट मनोज कुमार सिंह ने थाना कोतवाली के अन्तर्गत प्रकाश नर्सिंग होम भूतेश्वर, घीया मण्डी, बल्देवपुरी, महोली रोड, थाना वृन्दावन के अन्तर्गत पुष्पांजलि, वृन्दावन एरिया, थाना हाईवे अन्तर्गत अर्जुनपुरा, सांरग विहार, बालाजीपुरम, हाईवे प्लेटिनम, थाना रिफाइनरी के अन्तर्गत पुरानी छावनी सदर बाजार को सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह के अंदर लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दीपावली से पूर्व ही भीड़ ज्यादा एकत्रित न हो, इसके लिए जागरूकता पैदा की जा रही है। लोगों में मास्क बांटे जा रहे हैं। दुकानदारों से कह दिया गया है कि वह त्योहार की खरीदारी के लिए दुकान पर आने वाले हर ग्राहक को सैनिटाइज करें। हर ग्राहक के चेहरे पर मास्क लगा होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी। सीएमओ डॉ संजीव यादव ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर नजर रखने के लिए टीमों को हर हालत में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। जो लोग घर पर एकांतवास में रहने का वायदा कर चुके हैं, उनके बारे में भी रिपोर्ट ली जा रही है। उन्हें स्पष्ट कह दिया गया है कि वे कतई अपने परिवार के लोगों से अलग रहे। महावन तहसील के बलदेव और राया क्षेत्र में कई जगह लगातार कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आने पर इन क्षेत्रों में भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि राया ब्लॉक अन्तर्गत जानकी धर्मशाला बल्देव रोड़ क्षेत्र को लॉकडाउन के नियमों के अन्तर्गत अग्रिम आदेश में पूर्णत: प्रतिबन्धित कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*