पीएम केयर्स फंड में पतंजलि समेत अनेक कंपनियां दान के लिए आगे आईं!

नई दिल्ली। बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ ने भारत में कोरोनो वायरस संकट के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर 25 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देशवासियों से अंशदान करने अपील की है. सरकार ने कहा है कि कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स) में योगदान को कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) खर्च माना जाएगा।

टीवीएस मोटर पीएम-केयर्स फंड में देगी 25 करोड़ रुपये दान
टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 25 करोड़ रुपये दान करेगी. कंपनी ने कहा कि वह टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड, सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड और समूह की अन्य कंपनियों की तरफ से योगदान कर रही है.

L&T दान करेगी 150 करोड़ रुपये
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने अपने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए प्रतिमाह 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. एलएंडटी की तरह ही टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कारोबारी समूह अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं.

रतन टाटा दान करेंगे 1500 करोड़ रुपये
टाटा ग्रुप ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपये दान किए है। इसमें टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये का फंड दिया है और टाटा सन्स ने भी 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया है।

रिलायंस ने 100 बेड का COVID-19 अस्पताल बना
रिलायंस फाउंडेशन ने सेवेन हिल्स अस्पताल में 100 बेड का COVID-19 अस्पताल बनाया है. कंपनी की तरफ से हेल्थ वर्कर्स के लिए मास्क, प्रोटेक्टिव सूट वितरण भी हो रहा है. रिलायंस ने महाराष्ट्र CM रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये दिए हैं।

बता दें कि देश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*