मथुरा। स्थानीय होटल में जेसीआई ग्रेटर के जेसी सप्ताह का आखिरी दिन महान दिवस के रुप में संजीव अग्रवाल की अध्यक्षता मेेंं मनाया। मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त बी.के. सिंह व विशिष्ट अतिथि यूपी विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने राधा-कृष्ण की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में जेसीज द्वारा समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों पर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कोरोना वारियर के रूप में प्रसिद्ध हुए समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे का शाल, पटुका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया
। अतुलनीय व अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं के प्रोत्साहन फलस्वरूप पूर्व अध्यक्ष प्रशांत-निशा शाह को कमल पत्र देकर सर्वोच्च समाज सेवा पुरस्कार प्रदान किया। अवार्ड नाइट में अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मंत्री बीएसए कॉलेज के मंत्री राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक आर.पी. सिंघल समेत कई और लोगों का सम्मान किया।ं
सप्ताहांत कार्यक्रमों में उपस्थित रहे राजकुमार अग्रवाल, अरुण माहेश्वरी, संजय अग्रवाल सीए, डॉ. डी.सी. खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदाता दीपिका गर्ग, निधि अग्रवाल, प्रशांत शाह, सुशील , मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, संदीप अग्रवाल सीए को प्रशस्ति-पत्र सौंपे। अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने नए सदस्यों इति-विशाल बंसल, ममता-पवन अग्रवाल, दीपिका-अनुज अग्रवाल को शपथ ग्रहण करा जेसी परिवार में सम्मिलित किया। फन फैक्टर की संरचना के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी अग्रवाल को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि को निधि अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि को दीपा कक्कड़ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। संचालन राजेंद्र हाथी वाला ने किया। सचिव मयंक अग्रवाल ने आभार जताया।
Leave a Reply