मथुरा: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल दाल वाले, नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, युवा (जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति), वृंदावन नगर अध्यक्ष आलोक बंसल, के नेतृत्व में आज माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश)को सुनील कुमार शर्मा (मंडी सचिव) द्वारा ज्ञापन दिया गया भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने मंडियों के बाहर मंडी शुल्क पूरी तरह से समाप्त कर दिया है हम इसका स्वागत करते हैं और आपका आभार व्यक्त करते हैं परंतु मंडियों के अंदर कारोबारियों पर मंडी शुल्क बनाए रखना उचित नहीं है। (उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) आपसे निम्नलिखित मांग करते हैं :-
(1)यह है कि मंडी के कारोबारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस पूर्णतया समाप्त किया जाए ।
( 2) यह है कि मंडी के व्यापारी दुकानों का किराया देते हैं, अतः यूजर टैक्स औचित्यपूर्ण है, इसे समाप्त किया जाए।
मंडी शुल्क और यूजर टैक्स के विरोध में मथुरा जनपद की आठ मंडी है ,आज हमारी मंडी के सभी व्यापारी गण ने पूर्णतया हड़ताल कर विरोध प्रकट किया है जिसमें जिला महामंत्री संजय अग्रवाल,युवा जिला महामंत्री चंदन आहूजा (पार्षद), जिला संयुक्त महामंत्री राजेश अंदानी, संयुक्त महामंत्री सचिन अरोड़ा , राजेश गोयल, महामंत्री धनेंद्रअग्रवाल ,दीनदयाल अग्रवाल ,धर्म अग्रवाल चौधरी राधाचरण, अंकित वाष्ण्य, चौधरी करणवीर सिंह, प्रदीप चाहर, संजय गुर्जर, चौधरी जितेंद्र, संतोष चौधरी, अखिलेश मिश्रा, उपस्थित रहे
Leave a Reply