
मथुरा। बलदेव कस्बा स्थित जगन्नाथपुरी में 20 वर्षीय विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटककर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ससुराल जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मृतका के पिता फिरोजाबाद के थाना मटसेना निवासी संजय ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी 20 वर्षीय राधा की शादी बलदेव कस्बा की जगन्नाथपुरी में 5 फ़रवरी 2018 को आकाश के साथ हुई थी। उन्होंने राधा की शादी में 6 लाख रुपये खर्च किया था, लेकिन दिए गए दहेज से मृतका राधा के ससुरालीजन खुश नहीं थे। वे शादी के बाद से तीन लाख रुपये की मांग करते रहते थे। जिसके कारण मृतका के साथ आए दिन मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उसी के चलते दहेज लोभियों ने फांसी के फंदे पर लटका कर राधा को मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
Leave a Reply