नई दिल्ली। टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान की लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ की अक्षरा के रुप में उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा बनने के बाद हिना खान की बहू वाली छवि जैसी ही टूटी, उसके बाद हिना ने ठान ली कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी।गौरतलब है कि हिना कई दफा अपने वर्कआउट वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर चुकी है। अब हिना ने अपने जिम में ली गई ऐसी तस्वीरों को साझा किया है, जिसे देखकर किसी को भी जलन महसूस हो सकती है। दरअसल इन तस्वीरों में हिना की टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है कि हाउ कैन माई स्टाइल नॉट रीच द जिम।
Leave a Reply