मतदाता सूची पुनरीक्षण में जनपद में 37914 मतदाता बढ़े

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण में जनपद के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37914 मतदाता बढ़ गए हैं। एक सितंबर 2018 को जहां जनपद के मतदाताओं की संख्या 17 लाख 48 हजार 275 थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 17 हजार 86 हजार 189 हो गई है। सर्वाधिक मतदाता मथुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बढ़े हैं। जनपद की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य एक सितंबर 2018 से कराया गया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकाधिक मतदान कराए जाने के लिए नए मतदाताओं पर जोर दिया गया था। हालांकि गलत नामों को भी मतदाता सूची से हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। एक सितंबर को जनपद के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 17,48,275 थी। इसमें पुनरीक्षण के दौरान सीधे-सीधे 58,885 मतदाता बढ़ गए। हालांकि इस पुनरीक्षण में मृतक, शिफ्टेड और रिपीट मतदाताओं के नाम भी हटाए गए। ऐसे मतदाताओं की संख्या 20, 971 थी। इनके नाम भी मतदाता सूची से हटाए गए। इस प्रकार मतदाताओं की अंतिम वृद्धि 37,914 की रही। इस तरह मतदाता दिवस तक जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में कुल मतदाता बढ़कर 17,86,189 हो गए। सर्वाधिक मतदाता 9809 मथुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बढ़े। इस दौरान जनपद की अनुमानित जनसंख्या 29 लाख 81 हजार 341 आंकी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*