मथुरा: सोमवार रात नगर निगम कर्मी समेत आठ और मंगलवार को दो नए संक्रमित मिले। इनमें से दो जिले के संक्रमितों में शामिल नहीं होंगे। इससे कुल संख्या 180 हो गईं। वहीं, होलीगेट क्षेत्र में अपनी बेटी के घर अलीगढ़ से आए वृद्ध ने तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई।
इस तरह आठ नए कोरोना मरीज बढ़े हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 180 हो गई हैं। पॉजिटिव आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जबकि परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया है।
नगर निगम कर्मी भी संक्रमित
कृष्ण की नगरी में आठ और आ गए कोरोना के मरीज
सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा नगर निगम का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है। होलीगेट क्षेत्र के अंतापाड़ा निवासी पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
अपनी बेटी के यहां दुर्गापुरी आए अलीगढ़ निवासी 73 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वृंदावन के गांव राजपुर में युवक संक्रमित मिला है। युवक की जांच फरीदाबाद के निजी अस्पताल कराई गई थी। राया निवासी 64 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
Aligarh: यहां गड्ढों से होकर गुजर रहा रास्ता, मिनटों का सफर तय करने में लगते है घंटों
कोसीकलां निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति और बरसाना के 30 वर्षीय युवक की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप है। इनमें से अलीगढ़ निवासी वृद्ध और राजपुर के युवक की फरीदाबाद में जांच होने के कारण इन्हें जिले के संक्रमितों में शामिल किया गया है।
Leave a Reply