
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शहरी क्षेत्र के लोग विद्युत आपूर्ति के भंग होने से परेशान नजर आए। वजह बताई जा रही है कि अंडर ग्राउंड फाल्ट के कारण करीब 22 घंटे से जनरल गंज क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठप पड़ी है। इस कारण लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ गया है। ढूंढ़े से फाल्ट नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों की टीम उसे ढूंढ़ने में लगी हुई है। बताया जाता है कि जनरल गंज क्षेत्र में शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे से विद्युत सप्लाई बंद हो गई।
पूरा इलाका अंधकार में डूब गया देर रात्रि तक लोगों ने विद्युत अधिकारियों को फोन पर फोन किए। जांच के दौरान मालूम पड़ा कि नगर निगम कार्यालय के समीप अंडरग्राउंड केबल ब्लास्ट हो गई है। अब जेसीबी से गहरा खड्डा किया गया।
एसडीओ सिटी अंशुल शर्मा के बताया कि अंडरग्राउंड केबल जमीन के काफी नीचे है। जिसको जेसीबी से खुदाई करके निकाला जा रहा है। अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि इस इलाके में कई साल पहले पड़ी अंडर ग्राउंड केबिल में इतना बड़ा फाल्ट पहली बार आया है। बिजली आपूर्ति न आने से करीब दस हजार लोग प्रभावित हुए है।
Leave a Reply