पांच लोगों को गिरफ्तार कर फेरा अरमानों पर पानी
संवाददाता
यूनिक समय/ मगोर्रा (मथुरा)। मथुरा शहर के बाद मगोर्रा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक बगीची के समीप सात कुंतल आतिशबाजी की खेप बरामद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह बताते चलें कि एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने अवैध रुप से विस्फोटक सामग्री रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे। पूरे जिले में ऐसे लोगों पर नजर रखने को भी कहा था। चूंकि हरियाणा और दिल्ली में आतिशबाजी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बड़ी मात्रा में आतिशबाजी को ठिकाने के लिए यूपी लाया गया। दिल्ली और राजस्थान के रास्ते चोरी छिपे विस्फोटक सामग्री को यहां लाकर छिपा दिया, लेकिन एसएसपी के सख्त तेवरों से पुलिस सतर्क थी। मुखबिर की सूचना पर मगोर्रा थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक रोहित मलिक की अगुवाई में पुलिस टीम ने लोहिया वाली बगीची के समीप से 700 किलो ग्राम आतिशबाजी पटाखे के कार्टन बरामद किे। इस मामले में शिवकुमार, बंटी अग्रवाल, भोला, जौली अग्रवाल तथा राजू को दबोचा गया। बरामद की गई 700 कुंतल आतिशबाजी की कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
Leave a Reply