मथुरा: सिपाही की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार

मथुरा। वर्ष 2013 में दबिश के दौरान हुई कांस्टेबल की हत्या का आरोपी 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने हाथिया से गिरफ्तार कर लिया। इस पर 10 हजार का मथुरा से और पांच हजार का आगरा से इनाम घोषित था। आरोपित के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
वर्ष 2013 में आगरा के एत्मादपुर में एक वाहन से भरे ट्रक की डकैती हुई थी। इस घटना में नन्नू उर्फ नंदू निवासी हाथिया बरसाना का नाम भी प्रकाश में आया था। लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए आगरा पुलिस और स्वाट ने 2013 में ही दबिश दी थी। इस दबिश में नन्ने उर्फ नंदू कांस्टेबिल सतीश परिहार की हत्या के बाद फरार हो गया। सिपाही की हत्या और पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले का मुकदमा थाना बरसाना में दर्ज हुआ। आरोपित को पकड़ने के लिए मथुरा और आगरा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। एसपी देहात आदित्य कुमार ने पुलिस लाइन में बताया कि नन्नू उर्फ नंदू की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से नन्नू के हाथिया स्थित घर पर होने की सूचना मिली थी। थाना बरसाना और स्वाट ने दबिश देकर मंगलवार को सुबह 11.30 बजे नन्नू को हाथिया से गिरफ्तार कर लिया। शहीद हुए कांस्टेबल सतीश परिहार बरौली, बलदेव के रहने वाले थे। अभियुक्त पर बलदेव से दस हजार और एत्मादपुर से पांच हजार का इनाम घोषित था। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना बरसाना के एसएचओ सुनील कुमार तौमर, स्वाट प्रभारी हर¨वदर मिश्रा, एसएसआइ शत्रुघ्न ¨सह, कांस्टेबल प्रीत कुमार, राहुल बाल्यान, अरुण कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*