मथुरा: अहोई अष्टमी को लेकर प्रशासन सतर्क, राधाकुंड में राधा श्याम कुंड को सील किया जाएगा  

मेंला निरस्त, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग को सुचारु रखा जाएगा
संवाददाता
यूनिक समय, राधाकुंड (मथुरा)। शनिवार को  अहोई अष्टमी पर राधा श्याम कुंड को बेरीकेडिंग लगाकर सील कर दिया जाएगा। बताते चलें कि  राधाकुंड में लगने वाले मेला पर प्रशासन नें कोविड-19 के नियमों का पालन न हो पाने की आशंका में रोक लगा दी थी। मान्यता है कि यहां अहोई अष्टमी पर स्नान करने से नि:संतान दंपती को संतान सुख मिलता है। रात 12 बजे हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करते हैं। कुंड आकार में छोटा है, ऐसे में कोविड-19 के नियमों का पालन हो पाना मुश्किल हो जाएगा। इसे लेकर पिछले दिनों प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। मिले सुझावों के आधार पर इस बार आठ नवंबर को लगने वाला मेला निरस्त कर दिया। एसडीएम राहुल यादव ने ईओ महेंद्र कुमार को कुंड के चारों तरफ बेरीकेडिंग लगाकर बंद करने के निर्देश दिए हैं। परिक्रमा मार्ग में परिवर्तन करते हुए, रामलीला मैदान से श्रद्धालुओं को पुलिस चौकी के रास्ते से परिक्रमा सुचारू रखी जाएगी। स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने मिलने वालों से संपर्क कर मेला के निरस्त होने की जानकारी दें। संतों से मिलकर आने वाले भक्तों को अहोई अष्टमी पर न आने के लिए कहने का अनुरोध किया गया है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*