तलवारबाजी में दूसरी बार यूपी में मथुरा बना चैम्पियन

प्रतियोगिता से लौटने पर डीएम एसएसपी ने किया विजेताओं को सम्मानित
-प्रतिभाओं को निखारने में हर संभव मदद होगी: डीएम
-ब्रज की प्रतिभाओं पर गर्व है:एसएसपी
-खिलाडियों को साधन की कमी नहीं रहने देगे:नागेन्द्र
मथुरा। राज्य स्तरीय तलवाजी प्रतियोगिता में 18 मेडल जीतकर जनपद के खिलाडिय़ों ने दूसरी बार यूपी चैम्पियन का खिताब बरकरार रखने में कामयाबी हॉसिल की है। खिलाडियों के वापस लौटने पर यहां ब्रज प्रेस क्लब पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां डीएम, एसएसपी, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिले के गणमान्य हस्तियों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की।
ब्रज प्रेस क्लब कार्यालय पर आयोजित समारोह में कानपुर के ऑडीनेंस क्लब में संपन्न राज्यस्तरीय तलबारबाजी चैम्पियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें दो स्वर्ण, चार रजत और 12 कांस्य सहित कुल डेढ़ दर्जन पदक जीत कर ब्रज के खिलाड़ी मथुरा लाए।
खिलाड़ी सम्मान समारोह में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखारने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने ब्रज की प्रतिभाओं पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार ने जनपद के खिलाडिय़ों को सभी प्रकार के खेल संसाधनों की कमियां पूरी कराने का आश्वासन दिया।
ब्रज प्रेस क्लब एवं तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने सभी अतिथियों और खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिला तलबारबाजी संघ के जिलासचिव विनोद शर्मा एवं कोच पवन शर्मा ने सभी का परिचय कराया। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी एस.पी. बमनिया और प्रशिक्षकों को इस सफलता का श्रेय देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। जनपद के आलाधिकारी और गणमान्य लोगों ने भी विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता ए.एस.वाजपेयी देशभक्त ने की।
प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-14 के बालिका वर्ग में कामना चौहान एवं सोनिया ने स्वर्ण और लकी जादौन ने कांस्य पदक बालक वर्ग में सूरज सिंह रजत और सचिन कांस्य पदक, कैडेट्स अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रियंका पांडेय रजत, रेखा कांस्य, आंशू कांस्य, कशिश कांस्य, अरोमा रजत, नेहा कांस्य, अनुभा कांस्य, बालक वर्ग में रुस्तम उस्मानी रजत, अक्षय कांस्य, जूनियर अंडर -20 बालिका वर्ग में वैदेही मिश्रा कांस्य, नीलम कुमारी कांस्य, बालक वर्ग कीर्तन सिंह कांस्य, आशीष गौतम ने कांस्य पदक जीते। इस दौरान जिला सूचनाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी एसपी वमनिया, विनीत गुप्ता, भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रधान, कोच पवन कुमार शर्मा, अरुण कुमार, उमाशंकर, सत्यनारायण, राजू पंडित, जिला सूचना सहायक कर्मी नारायण सिंह, योगेश जादौन, मदन गोपाल शर्मा, मोहन श्याम रावत, गोविन्द भारद्वाज, महेश चन्द्र, अनिल अग्रवाल, श्याम जोशी, राजकुमार, बंटी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*