- ट्रांसफार्मर की कराई जा रही फेंसिंग कार्य देखा,कमियों को सुधारने के निर्देश
- स्थानीय अफसरों के साथ चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण
- क्षेत्रीय लोगों ने बताईं समस्याएं,निस्तारण कराने का दिया आश्वासन
- दक्षिणांचल एमडी को वीडियो कॉल के जरिए दिखाई कार्य की प्रगति
मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के चीफ इंजीनियर एके चौधरी ने सोमवार को शहर के विश्राम घाट क्षेत्र में कराए जा रहे बिजली के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कमियों को सुधारने के साथ ट्रांसफार्मर की फ्रेंसिंग कार्य सही तरीके से करने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर अच्छा दिखाई देना चाहिए। निरीक्षण के दौरान लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया।
सोमवार को दक्षिणाचंल आगरा के चीफ इंजीनियर एके चौधरी एसई शहरी अजय गर्ग,एक्सईएन एके पांडेय,एसडीओ अंशुल शर्मा के साथ विश्राम घाट पहुंचे। कार्यदायी संस्था द्वारा ट्रांसफार्मर की फेंसिंग कराई जा रही थी। इसको सही तरीके से करने के निर्देश दिए,जिससे ट्रांसफार्मर अच्छा दिखाई दे। टेड़े-मेड़े लगे पैनलों को सही करने के निर्देश दिए। कार्य की गुणवत्ता पर जोर दिया। अंडरग्राउंड बिजली कार्य में निकले मलवे के बारे में पूछताछ की तो कंपनी प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि मलवे को हटवा दिया गया है। कार्य गुणवत्ता परक कराया जा रहा है। दक्षिणांचल एमडी एसके वर्मा को वीडियो कॉल के जरिए अंडरग्राउंड कार्य की प्रगति से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अनिल जैन,इंजी.स्वतंत्र कुमार सिंह,बदन सिंह,जेई मौर्या आदि उपस्थित थे।
ट्रांसफार्मर डैमेज,बिजली आपूर्ति बाधित
मथुरा। औंरगाबाद बिजलीघर पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के डैमेज होने से बिजली आपूर्ति का सिस्टम गड़बड़ा गया। इससे मोतीकुंज,चंदनवन,बालाजीपुरम,वेटनरी कॉलेज के अलावा कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गई है। अस्थाई व्यवस्था के चलते सप्लाई चालू की। इधर चीफ इंजीनियर एके चौधरी,एसई शहरी अजय गर्ग,एक्सईएन शहरी एके पांडेय,एसडीओ अंशुल शर्मा,एसडीओ विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply