कोतवाली अंतर्गत भरतपुर गेट की ओर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर दुकानदार के मुनीम की स्कूटी की कंडिया से बैग चोरी हो गया। बैग में 80 हजार रुपये व 1.49 लाख के चेक रखे थे। पुलिस ने शक पर मुनीम से पूछताछ की। बाद में व्यापारी नेता उसे बिना तहरीर दिए अपने साथ ले गए।
मंगलवार को होलीगेट के पास स्थित गिर्राज होजरी का मुनीम रमेश चंद्र भाटिया निवासी गली गुजराना, चौबियापाड़ा दोपहर 12 बजे करीब कोतवाली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में फर्म के रुपये जमा करने आया था। बताते हैं कि बैंक में कनेक्टिविटी न होने पर वह स्कूटी में लगी कंडिया में रुपये व चैक रखे बैग को रखकर किसी से बात करने लगा। तभी बैग चोरी हो गया। बताते हैं कि बैग में 80 हजार रुपये व 1.49 लाख के एनईएफटी के चेक रखे थे। इलाका पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुनीम को अपने साथ कोतवाली ले गई, जहां उससे पूछताछ की। बाद में उसे दुकानदार व व्यापारी नेता अपने साथ ले गए।
बोले कोतवाली प्रभारी…
मुनीम से पूछताछ कर रहे थे। तभी दुकानदार व व्यापारी नेता सुनील साहनी आदि आए और बिना तहरीर दिए मुनीम को अपने साथ ले गए। मामले की जांच की जा रही है।
एसपी सिंह, कोतवाली प्रभारी
Leave a Reply