होम क्वारंटीन कराने के लिए सीएमओ को पत्र
दो वृंदावन, आठ मथुरा के रहने वाले हैं यह लोग
दस लोगों में से चार लोग मकान का ताला लगाकर चले गए!
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय/मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में गत माह दूसरे शहरों से आए दस लोगों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे पत्र में अवगत कराया है दस लोग मुम्बई, राया, कानपुर तथा दिल्ली से मथुरा आए हैं।
इनमें अटल्ला चुंगी के विजय सैनी (मुम्बई), दावानल कुंड के बृज मोहन यादव (मुम्बई), माधवपुरी महोली रोड के प्रवीन कुमार, माधवपुरी महोली रोड की नंदिनी, माधवपुरी के सुधांश, माधवपुरी के शुभम् (राया), माधवपुरी के लाल सिंह (कानपुर), कुंआ वाली गली अंबाखार के आकाश ( दिल्ली), मैन खंरजा पीपल महादेव के बराबर बालाजीपुरम की राजकुमारी (दिल्ली) एवं मैन खंरजा पीपल महादेव के बराबर बालाजीपुरम के गौतम (दिल्ली) से आए हैं। पत्र में होम क्वारंटीन किए गए सूची बनाई है। इनमें क्र म संख्या 03 से 06 तक का एक परिवार 07 अप्रेल को आया था। जिन्हें होम क्वारंटी किए जाने के लिए 08 अप्रेल को मकान पर नोटिस चस्पा किया गया था, किंतु वह परिवार रात्रि को ताला लगाकर कहीं अंयंत्र चला गया है।
Leave a Reply