विशेष संवाददाता
यूनिक समय/ गोवर्धन (मथुरा)। नंदगांव स्थित नंदबाबा के मंदिर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा कथित रुप से नमाज अता का विवाद अभी ठंडा नहीं हुआ कि विशेष संप्रदाय के गोवर्धन स्थित एक धार्मिक स्थल में हनुमान चालीसा पढ़ने की वीडियो वायरल होने की खबर के बाद पुलिस को दौड़ लगानी पड़ गई। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
बताते हैं कि गोवर्धन निवासी सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर ने विशेष संप्रदाय के धार्मिक स्थल में हनुमान चालीस का पाठ किया था। जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में सौरभं नंबरदार ने बताया कि हमने हनुमान चालीसा का पाठ कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है जब मुस्लिम नंद भवन में नमाज अदा कर सकते हैं तो हम भी उस संप्रदाय के धार्मिक स्थल में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। हालांकि अभी इस मामले में किसी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने आए डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून का सभी लोग सम्मान करेंगे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर का कहना है कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।
Leave a Reply