प्राइमरी स्कूलों की दशा सुधारने की मांग को लेकर एक अप्रैल से होली गेट पर बैठी महिला का धरना देना प्रशासन को नागवार गुजरा। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस की मदद से उसके टेंट को तोड़ डाला और उसे वहां से हटाने का प्रयास किया। महिला अपनी मांगों पर अभी भी अड़ी है।
प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधरवाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रूपा लवानियां ने होली गेट पर एक अप्रैल से अनशन शुरू किया था। रूपा लवानियां व दिनेश आनंद पापे प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था कराने, विद्यालयों की वाउंड्रीवाल, स्कूलों में प्रकाश, पानी व टॉयलेट की व्यवस्था, जलभराव आदि की समस्या जैसे मूल बिंदुओं को लेकर अनशन कर रहीं हैं। गुरुवार को पुलिस व प्रशासन ने अचानक ही उनका अनशनस्थल पर लगा टेंट उखाड़ दिया। ऐसा होता देख रूपा लवानियां होली गेट चौराहे के सामने रोड पर ही जा बैठी और अनशन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही रालोद के नेता भी वहां आ पहुंचे। इनमें शामिल जिला पंचायत सदस्य ठा. जितेन्द्र ¨सह, पवन चतुर्वेदी, विश्वेन्द्र चौधरी, भागीरथ करीमिया, बबलू चौधरी, ब्रजेश चौधरी, दिगम्बर ¨सह, नबाव पौनियां, सुशील चौधरी आदि के साथ सड़क पर अनशन किया। समर्थन बढ़ते देख रूपा ने पास में ही तख्त लगाकर अनशन जारी रखा है। उनका कहना है कि वह तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगी जब तक समक्ष अधिकारी उन्हें आश्वासन नहीं दे देते हैं।
Leave a Reply