यूनिक समय, मथुरा। उद्योगपति राकेश गर्ग ‘कसेरे’ का दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। वह करीब 55 वर्ष के थे। वह दिल्ली में ही रहते थे। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। गौरतलब है कि उद्योेगपति देवीदास गर्ग ‘कसेरे’ के बड़े पुत्र थे राकेश गर्ग ‘कसेरे’। राकेश गर्ग शहर के जाने माने चेहरों में से एक थे। वह हमेशा समाज सेवा के लिए आगे रहते थे। यह जानकारी शहर के उद्योगपति प्रमोद गर्ग ने दी।
Leave a Reply