प्रशासन का डंडा चला गैंगस्टर हरीश शर्मा की संपत्ति पर
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों पर कार्रवाई के क्रम में मथुरा में भी गैंगस्टर हरीश शर्मा पर प्रशासन का डंडा चल गया । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के आदेश पर गैंगस्टर की 5.33 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
गांव कोयला अलीपुर निवासी हरीश शर्मा पुत्र गिर्राज शर्मा के खिलाफ थाना रिफाइनरी समेत कई थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसने गिरोह बनाकर और समाज विरोधी कार्य कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। हरीश शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्त के तहत कार्रवाई के बाद संपत्ति की कुर्की वारंट जारी किए गए थे।
तहसीलदार नीरज शर्मा और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रिफाइनरी के निर्देशन में गैंगस्टर की अचल संपत्ति की कुर्की हुई। इसमें पांच आवासीय फ्लैट, मकान और क्रेन सहित अन्य सामान शामिल है। जिलाधिकारीने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के प्रति सक्रिय है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply