अब कृष्णमय हुआ ब्रज का मथुरा जंक्शन

मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन स्टेशन के आधुनिकीकरण एवं सौदर्यीकरण के तहत कृष्ण मय कर दिया है। मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि मथुरा जंक्शन के आधुनिकीकरण से स्टेशन में नया निखार आया है।


श्रीमती मालिनी ने कहा कि जिस करीने से अधिकारियों ने यह कार्य कराया है वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पेंटिंग लगाने का जो कार्य कराने के लिए उन्होंने पहले कहा था उसे फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि वे स्टेशन पर एक प्रकार से आर्ट गैलरी बनाना चाहती थीं, लेकिन यह संभवत: मथुरा के कल्चर से मेल नहीं खाता इसलिए इसे अब अन्य़त्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से मथुरा आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं ब्रजवासियों की सुविधा के लिए वे रेल मंत्री से मथुरा और लखनऊ के बीच में एक अतिरिक्त रेलगाड़ी चलाने का अनुरोध करेंगी।

उनका कहना था कि उनके द्वारा विभिन्न एजेंसियों से शुरू कराए गए कार्यों में विलम्ब से वे निराश नहीं है, क्योंकि वे जानती है कि इस प्रकार के कार्यों में विभिन्न प्रक्रिया के होने और अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सहयोग होने के कारण इसमें विलम्ब होना स्वाभाविक है। डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि मथुरा जंक्शन स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 2० करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसमें से आठ करोड़ खर्च कर स्वचालित सीढ़ी, दो लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, वीआईपी लांज का सौंदर्यीकरण कराया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 12 करोड़ की लागत से स्टेशन का आधुनिकीकरण के साथ साथ यात्री सुविधाओं में और वृद्धि भी की जाएगी। इस मौके पर एडीआरएम डी.के. सिंह ने बताया कि एक नम्बर के प्रवेश द्वार पर दो स्कैनर लगाकर उसे चौड़ाकर एकलगामी बनाया गया है। इससे मेले के दौरान भी तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।


टिकटघर के क्षेत्र में घुटन जैसी स्थिति को रोकते हुए उसमें एयरपोर्ट जैसा वेन्टीलेशन दिया गया है। साथ ही वेटिंग रूम का जीर्णेाद्धार, प्लेटफार्म नम्बर एक की फर्श का नवीनीकरण, वी.आई.पी. लांज का आधुनिकीकरण जैसे कार्य किये गए हैं। जानवरों का स्टेशन में प्रवेश रोकने के लिए ऐसे अवरोधक लगाए गए हैं, जिनसे निकलने में तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, लेकिन जानवर प्लेटफार्म पर न आ सकें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*