कोसीकलां (मथुरा)। बर्थ डे पार्टी के नाम पर होटल में बुलाकर एक नर्स से सहकर्मी ने दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील क्ली¨पग और फोटो बना दूसरे दोस्तों के साथ संबंध बनाने को दवाब डालने लगे। पीड़ित नर्स ने परिजनों को अवगत कराया तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
कस्बा क्षेत्र में संचालित एक अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत युवती के साथ लालपुर निवासी भूमेश पुत्र लाला भी काम करता था। आरोप है कि आठ जुलाई की शाम भूमेश ने अपनी जन्मदिन पार्टी के बहाने बठैनगेट स्थित एक होटल में नर्स को बुलाया था। जहां उसने डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान होटल के कमरे में पहले से छिपे बैठे भूमेश के दोस्त कुलदीप पुत्र भीमराज निवासी गांव तूमौला ने भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दोनों दोस्तों ने फोन से नर्स की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर दोबारा संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। इधर कुलदीप ने अपने एक अन्य दोस्त नरेश को नर्स के अश्लील फोटो एवं नंबर दे दिया। वह भी पीड़िता को धमकाकर संबंध बनाने को दवाब बनाने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। परिजनों के कहने पर युवती ने थाना में तहरीर दी है।
Leave a Reply