मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कुछ जिलों में आंधी तूफान की आशंका है।
बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में तूफान और तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है। इसके कारण कई लोगों की मौत हो गई। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 64 लोगों के मारे जाने की जानकारी प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई है।
मौसम विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में 5 मई को आंधी तूफान की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, बदायूं, शहजहांपुर, एटा, अलीगढ़, मथुरा, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफफरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर में तूफान की संभावना जताई जा रही है।
Leave a Reply