
कारोबार संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। किसान आंदोलन के लम्बा चलने से शहर के व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। शादी विवाह के लिए मंगवाए गए माल अब तीन महीने तक गोदामों में अटके रहेंगे व्यापारियों की बहुत बड़ी रकम मालों में अटकी पड़ी रहेगी ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार पतिनिधिमंडल की समन्वय समिति की बैठक में यह चिंता जाहिर की गई। नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ं व्यापारी नेताओं ने किसान आंदोलन के कारण हो रहे भारी नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की। व्यापारी नेताओं ने केंद्र सरकार से किसानों की मांगों का निस्तारण करने की मांग की। संचालन नगर महामंत्री अंशुल अग्रवाल ने किया।
बैठक में गिरधारी लाल अग्रवाल, राजेश गोयल, सुरेश सैनी, गिरीश अग्रवाल, अनिल गर्ग, बनवारी लाल गर्ग, गौरव शर्मा. नरेंद्र गर्ग , देवेंद्र कुमार मित्तल, सचिन अरोड़ा, ताराचंद अग्रवाल, बिहारी लाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा, संतोष चौधरी, नरेश शर्मा, मनोज वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र प्रजापति, राजेश अंदानी तुलसी गर्ग, राघव अग्रवाल तथा आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply