मथुरा। नई दिल्ली से तिरुवंतपुरम जाने वाली केरला एक्सप्रेस में यात्री की जेब कट गई। मथुरा जंक्शन पर यात्री ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।नई दिल्ली स्थित शॉलीमार गार्डन निवासी उमेश पुत्र लेखराज रविवार को नई दिल्ली से मथुरा अपनी बीमार सास को देखने केरला एक्सप्रेस से आ रहा था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने वालों की भीड़ थी। इसी बीच किसी ने पीछे जेब में रखा पर्स उड़ा दिया। रेल चलने के बाद जब उसने जेब में हाथ डाला तो उसे जेब कटने का पता चला। उमेश ने मथुरा जंक्शन पर जीआरपी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि पर्स में करीब 3500 हजार रुपए , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात थे।
Leave a Reply