कई लूट और हत्या करने का गुनाह कबूला गया
सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय/ मथुरा। थाना जमुनापार/राया/वृन्दावन पुलिस/ स्वाट/एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त रुप से घेराबंदी कर हुई मुठभेड़ के बाद लूटने और हत्या करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल्याणपुरी तिराहे से मांवली गांव की तरफ आ रहे संदिग्ध लोगों को पुलिस ललकारा, लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। फि र क्या पुलिस ने घेराबंदी करके गोलियां चलाई। तीन बदमाशों को दबोच लिया।
पक़ड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सचिन पुत्र प्रेमप्राल वघेल निवासी सिद्दार्थ नगर थाना जमुनापार, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ धर्मू पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी सिद्दार्थ नगर थाना जमुनापार तथा शिवम पुत्र कन्हैया निवासी काली मन्दिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा बताए। मुठभेड़ के दौरान सचिन व धर्मेन्द्र घायल हो गए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने राया के व्यापारी दिलीप अग्रवाल, ग्राम सेही निवासी विक्रम एवं गोवर्धन से गायब विजय सिंह की हत्या का गुनाह भी कबूला।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जमुना पार थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी, राया थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा, वृंदावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार मलिक, स्वाट टीम प्रभारी एस.आर गौतम, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिह तथा एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम आदि शामिल थे।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रतिनिधमंडल ने व्यापारी दीपक अग्रवाल की हत्या का खुलासा करने के लिए एसएसपी का सम्मान किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रधान महासचिव अमित वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, जिला महामंत्री ऋषि वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पायल सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचंद गर्ग, पूर्व चेयरमैन बाजना प्रतिनिधि महेश वार्ष्णेय एवं ट्रेडर्स के जिला महामंत्री प्रेम वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply