मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के गांव पींगरी में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे चेतक पर गए पुलिसकर्मी और होमगार्ड से ग्रामीणों ने मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली। मारपीट की सूचना पर पुलिस बल गांव पहुंच गया और मोटरसाइकिल की तलाश की गई, जो एक खेत में खड़ी मिल गई। आरोपित फरार हैं।
गांव पींगरी से फरह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में आगरा से आए कुछ लोगों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दी है। आगरा के लोगों की पींगरी गांव में रिश्तेदारी है। इसी सूचना पर चेतक मोबाइल पर तैनात सिपाही अतुल कुमार और होमगार्ड सुनील गांव पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर गांव में भीड़ जमा हो गई। सिपाही और होमगार्ड ने दोनों से थाने चलकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था। इसी बात को लेकर गांव के एक दबंग व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर आगरा के लोगों को पकड़ कर ले जाने के लिए दबाव बनाया।
पुलिस ने दोनों को थाने चलने के लिए कहा। इसी बात पर दबंग ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी और उनकी मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए। सूचना मिलने पर सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार और फरह थाने का फोर्स भी गांव पहुंच गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाश की तो वह एक खेत में खड़ी मिल गई। सीओ रिफाइनरी ने बताया कि कुछ ग्रामीण पुलिस की मोटरसाइकिल को छीन कर भाग गए थे। सिपाही और होमगार्ड से भी अभद्रता की गई। आरोपितों को चिह्नित कर तलाश किया जा रहा है। मोटरसाइकिल एक खेत में मिल गई है। देररात तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
Leave a Reply